Australia beat Pakistan by an innings and five runs on the fourth day of the first Test at the Gabba in Brisbane on Sunday to take a 1-0 lead in the two-match series.Babar Azam (104) hit his second Test century and Mohammad Rizwan scored 95 to stall Australia's march to victory but once they departed, Pakistan were soon all out for 335.Pakistan were reeling at 64 for 3 at the end of the third day with Shan Masood and Babar at the crease. The duo added 68 runs before Masood fell for 42.
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में बाबर आजम ने शतक लगाया। लेकिन वो भी टीम की हार नहीं टाल पाए। पहली पारी में मेहमान टीम 240 रन बना पाई थी, जबकि दूसरी पारी में 335 पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 580 रन बनाए थे।पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में बाबर आजम ने शतक जमाया। उन्होंने 173 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके भी जमाए। जबकि विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने भी 145 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली, लेकिन वो पहले टेस्ट शतक से चूक गए।
#AUSvsPAK #1stTest #BabarAzam #BrisbaneTest